Monday 5 September 2016

Sunday 17 July 2016

Whatsapp में एड हुआ नया फिचर्स "फोंट" जानिए कैसे होगा यूज

Whatsapp में एड हुआ नया फिचर्स "फोंट" जानिए कैसे होगा यूज
जालंधरः दुनिया के सबसे बड़ी इंस्टैंट मेसेजिंग और वॉइस कॉलिंग एप्प व्हाट्सएप्प अपने यूजर्स के लिए कुछ न कुछ नया लेकर आती रहती है । GIF, वीडियो कॉलिंग और फोंट्स जैसे फीचर्स को लेकर कई तरह की अपडेट्स सामने आईं हैं। व्हाट्सएप्प की तरफ से दिए गए फोंट फीचर में बोल्ड, इटैलिक और सबस्ट्राईक फोंट के बाद अब एक ओर फोंट हिडन फीचर के रूप में सामने आया है।
अब तक आप व्हाट्सएप्प की चैट में टेक्स्ट को बोल्ड, इटैलिक और सबस्ट्राईक कर सकते थे अब एक ओर सिंबल सायन के साथ आप नए फोंट फिक्सडसिस का प्रयोग भी कर सकते हो जिस के साथ यह टेक्स्ट को आम साइज़ से थोड़ा छोटा कर देगा। इस फिक्सडसिस फोंट के लिए आपको पहले फोंट्स की तरह कीबोर्ड सायन का प्रयोग करना होगा। कीबोर्ड पर दिए गए ''करैक्टर'' का प्रयोग करने के साथ आप फोंट को बदल सकते हो। इस सायन को तीन बार टेक्स्ट के अगले तरफ और तीन बार टेक्स्ट के पिछले तरफ टाइप करना होगा जिस के साथ आपकी टेक्स्ट फिक्सडसिस फोंट में बदल जाएगी। उदाहरण के तौर पर ''Test'' टाइप करने पर आप इस टेक्स्ट को छोटे आकार में देख सकते हो।

Friday 27 May 2016

વગર ઈન્ટરનેટ-વોટ્સએપમાં કરો ચેટીંગ, કેવી રીતે-- જાણો

વગર ઈન્ટરનેટ-વોટ્સએપમાં કરો ચેટીંગ, કેવી રીતે-- જાણો
આજે વોટ્સએપ લોકોની મુખ્ય જરૂરિયાતની વસ્તુ છે. લોકો પોતાના દિવસની શરૂઆત ઉઠતાની સાથે વોટ્સએપ જોઈને કરે છે. કેટલાક લોકો તો માત્ર વોટ્સએપ અને અન્ય ચેટિંગ એપ માટે જ ડેટા પ્લાન કરાવતા હોય છે. પરંતુ શું તમે ક્યારેય વિચાર્યું છે કે ઈન્ટરનેટ વિના વોટ્સએપ ચાલે તો કેવું સારું? જો તમે આવું વિચારતા હોય તો તમારી આ ઈચ્છા હવે પૂરી થઈ શકે છે.
શું છે ચેટ સિમ કાર્ડ

હવે તમે ઈન્ટરનેટના ઉપયોગ વગર પણ વોટ્સએપનો ઉપયોગ કરી શકો છો. કોઈ પણ પ્રકારના ડેટા પેક વિના વોટ્સએપને ચલાવવા માટે તમારે કોઈપણ એપની પણ જરૂર નહીં પડે. બસ તમારે એક સિમ કાર્ડ ખરીદવું પડશે. આ સિમને 'ચેટ સિમ' કહે છે. ચેટ સિમ એક પ્રકારનું સિમ કાર્ડ છે જે તમને સરળતાથી વોટ્સએપ પર ચેટિંગ કરવામાં ઉપયોગી થાય છે. આ કાર્ડમાં કોલિંગ માટેની સુવિધા ઉપલબ્ધ નથી.

દુનિયાના 150 દેશોમાં કરે છે કામ

આ કાર્ડ યુઝરને મેસેજિંગ એપ જેવી કે વોટ્સએપ, વી-ચેટ, મેસેન્જર અને હાઈક જેવા એપમાં ઈન્ટરનેટ કનેક્શન વિના ચેટ કરવાની સુવિધા આપે છે. આ સિમ કાર્ડ લગભગ 150 દેશોમાં કામ કરે છે અને તેના માટે કોઈપણ પ્રકારનો વધારાનો ચાર્જ નથી આપવો પડતો. ચેટ સિમની કિંમત 10 યૂરો છે અને તે ભારતમાં પણ ઉપલબ્ધ છે. ભારતમાં એક ચેટ સિમ માટે તમારે લગભગ 900 રૂપિયા ચુકવવા પડે છે.        special Thnkx - ::Baldevpari:: 

Monday 23 May 2016

आजकल हम सभी के पास महंगे मोबाइल फोन होते है ।अगर आपका फोन गुम हो जाता है तो आप उसे वापस कैसे पा सकते है.*

आजकल हम सभी के पास महंगे मोबाइल फोन होते है ।अगर आपका फोन गुम हो जाता है तो आप उसे वापस कैसे पा सकते है.*
*आजकल हम सभी के पास महंगे मोबाइल फोन होते है ।अगर आपका फोन गुम हो जाता है तो आप उसे वापस कैसे पा सकते है.*
*दोस्तो* @@@
आजकल हम सभी के पास महंगे _मोबाइल फोन_ होते है ।अगर आपका *फोन*  गुम हो जाता है तो आप उसे वापस कैसे  पा सकते है ।

इसी विषय पर एक *रोचक जानकारी* साझा कर रहा हूं ।

प्रत्येक *मोबाइल* का *IMEI(International Mobile Equipment Identity) no.* होता है । इसके माध्यम से आप *विश्व* में कही भी अपना *मोबाइल ट्रैक* कर सकते है ।

यह कैसे काम करता है :-

1. अपने फोन से _*#06#_डायल करें ।
2. आपका फोन  *15 अंको* का एक *युनिक कोड*दिखाएगा ।
3.  इसे संभाल कर कहीं लिख लें, फोन मे न सेव करें ।
4.  अगर आपका फोन गुम हो जाए तो इस नम्बर को नीचे लिखी डिटेल के साथ _*cop@vsnl.net*_ पर ईमेल कर दें ।

*Your name*:-__________
*Address* :- ______________
*Phone model* :-__________
*Make* :-___________
*Last used no.* :-__________
*Email for *communication*:_______
*Missed date*:- __________
*IMEI no* :- __________

5.  *पुलिस*मे जाने की जरूरत नही ।
6.  आपका फोन अगले चौबीस घंटो मे  *जीपीआरएस* के जरिए ट्रैक हो जाएगा ।और आपका हैंडसेट आपका नंबर बदल जाने की दशा मे भी मिल जाएगा ।

दोस्तों इस महत्वपूर्ण जानकारी को शेयर करें ।धन्यवाद

Sunday 22 May 2016

GOOD NEWS अब WhatsApp के जरिए भेज सकेंगे पैसे

GOOD NEWS अब WhatsApp के जरिए भेज सकेंगे पैसे
Wow! अब WhatsApp के जरिए भेज सकेंगे पैसे
जालंधरः दुनिया भर में एक अरब से अधिक यूजर्स द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले WhatsApp पर उपभोक्ता अब फ्रीचार्ज के जरिए पैसा ट्रांसफर या रिसीव कर सकेंगे। इससे पहले फेसबुक ने भी इसी प्रकार की मनी ट्रांसफर सर्विस अपने मैसेंजर एप्प पर शुरू की थी।

फ्रीचार्ज यूजर्स के पास पहले से ही बिल्‍ट-इन-वॉलेट सिस्‍टम के जरिए मनी ट्रांसफर करने का ऑप्शन था, लेकिन अब किसी थ्रर्ड पार्टी एप्प द्वारा मनी ट्रांसफर करने की सर्विस वास्‍तव में अनोखी है। इस सर्विस से फ्रीचार्ज के यूजर्स की संख्‍या बढ़ेगी। फ्रीचार्ज के सीओओ गोविंद राजन का कहना है कि ग्राहकों को बेहतर अनुभव प्रदान करने में सोशल पेमेंट की प्रमुख भूमिका है। 

ऐसे कर सकते हैं WhatsApp के जरिए फंड ट्रांसफरः-
- फ्रीचार्ज मोबाइल एप्प को ऑप्न करें, अब फ्रीचार्ज मेन्‍यू में जाएं।
- फ्रीचार्ज ऑन व्‍हाट्सएप्प को टैप करें। अब फ्रीचार्ज एप्प को आपके व्‍हाट्सएप्प एकाउंट तक पहुंचने की अनुमति देने के लिए टैप करें।
- अब यह Setup पूरा हो चुका है।
- अब व्‍हाट्स एप्प को ऑप्न करें, कॉन्‍टैक्‍ट में उस नाम को टच करें जिसे आप मनी ट्रांसफर करना चाहते हैं, और नीचे बताए गए तरीके से एक मैसेज भेजें:
‘AMOUNT in Rs.FC. उदाहरण के लिए आप अपने दोस्‍त को 100 रुपए ट्रांसफर करना चाहते हैं तो आप उसे मैसेज में ‘100FC’ लिखकर भेजें।
- आप जैसे ही सेंड बटन दबाते हैं, स्‍क्रीन पर एक फ्रीचार्ज विंडो पॉप-अप होगी जो पूछेगी कि आप पैसा भेजना चाहते हैं या प्राप्‍त करना चाहते हैं। बस आपको सही विकल्‍प चुनना है।
- यह अपने दोस्‍त को पैसे भेजना या उससे पैसे हासिल करने का एक बहुत ही आसान तरीका है, लेकिन यह सर्विस अभी केवल फ्रीचार्ज एंड्रॉयड एप्प पर ही उपलबध है।
- इसके लिए जरूरी है कि दोनों पक्षों को फ्रीचार्ज का उपयोग करना अनिवार्य होगा, और भेजने वाले या प्राप्‍त करने वाले दोनों को फ्रीचार्ज ऑन व्‍हाट्सएप्प को इनेबल्‍ड करना होगा।...