Monday, 4 April 2016

यदि आपकी उम्र 18 साल से ऊपर है तो ऑनलाइन कलर वोटर आईडी COLOUR ELECTION CARD ( VOTER ID ) स्मार्टफोन या लैपटॉप की मदद से घर बैठे ही कलर वोटर आईडी कार्ड बनवा सकते हैं

क्या आप Color election Card ( voter ID ) चाहते है तो इस प्रोसेश का अनुसरण करे |
• > यदि आपकी उम्र 18 साल से ऊपर है

तो आप वोटर आईडी कार्ड बनवा सकते हैं, वो भी घर बैठे। आप अपने घर बैठे स्मार्टफोन या लैपटॉप की मदद से घर बैठे ही कलर वोटर आईडी कार्ड बनवा सकते हैं।
ऑनलाइन कलर वोटर आईडी बनवाने के लिए आपके पास पर्सनल ई-मेल आईडी और मोबाइल नंबर होने चाहिए। इसके बाद आपको चुनाव की आयोग की वेबसाइट
•>> http://eci-citizenservices.nic.in / पर
जाना होगा।
•> कलर वोटर आईडी के लिए ऑनलाइन भरें फॉर्म
• चुनाव आयोग की वेबसाइट पर जाकर
आपको न्यू रजिस्ट्रेशन के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
• इसके बाद आपके सामने एक पेज खुलेगा
जिसमें चाही गई जानकारियां आप भरें।
इसके बाद आपको यहां पर अपना सफेद बैकग्राउंड वाला पासपोर्ट साइज का कलर फोटो भी डाउनलोड करना है।
•> ऑनलाइन फॉर्म में भरी गई जानिकारियों में
ऐसे करें चेंज
• यदि कलर वोटर आईडी के ऑनलाइन भरे गए फॉर्म में कुछ गलती रह गई हो तो आप उसें चेंज कर सकते हैं। ये चेंजेज आप फॉर्म भरने के 15 दिन तक कर सकते हैं। इसके अलावा आप अपने वोटर आईडी कार्ड का एप्लीकेशन का स्टेटस भी चेक कर सकते हैं।
ऑनलाइन वोटर आईडी कार्ड बनवाने के लिए
आपको एड्रेस प्रूफ और आईडी प्रूफ में अलग-अलग दस्तावेजों की कॉपी अपलोड करनी होगी। इसके लिए आप
• 10वीं की मार्कशीट,
• पासपोर्ट,
• बर्थ सर्टिफिकेट,
• पैन कार्ड,
• ड्राइविंग लाइसेंस,
• आधार कार्ड,
• फोन/बिजली/पानी/ गैस कनेक्शन बिल, बर्थ सर्टिफिकेट, ड्राइविंग and इनकम टैक्स 16 फॉर्म आदि में से किन्ही दो दस्तावेजों की स्कैन कॉपी अपलोड कर सकते हैं।
•> 1 महीने में बन जाएगा कलर वोटर आईडी
कार्ड
कलर वोटर आईडी कार्ड के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरने के बाद उसमें अटैच किए गए दस्तावेजों को चेक करने के लिए आपके घर पर आपके एरिया का बूथ लेवल ऑफिसर आएगा। वो आपके इन डॉक्यूमेंट्स की कॉपी को वेरिफाई करने के लिए ले जाएगा।
इसके बाद 1 महीने के अन्दर पोस्ट द्वारा वोटर आईडी कार्ड आपके घर पहुंच जाएगा।
Share This
Previous Post
First

Pellentesque vitae lectus in mauris sollicitudin ornare sit amet eget ligula. Donec pharetra, arcu eu consectetur semper, est nulla sodales risus, vel efficitur orci justo quis tellus. Phasellus sit amet est pharetra

0 comments:

આ બ્લોગ ની ફરીયાદ કોમેક્ટ દ્વારા બતાવો.